हरिद्वार : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रयागराज महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बताए जाने पर कनखल सन्यास मार्ग स्थित बापेश्वर धाम के परमाध्यक्ष महंत मधूसूदन गिरी महाराज ने ममता बनर्जी से माफी मांगने की मांग की है। महंत मधूसूदन गिरी महाराज ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहकर ममता बनर्जी ने सनातन धर्म और करोड़ों सनातन धर्मावलंबियों की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है। महाकुंभ सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है। महाकंुभ में होने वाले श्रद्धालुओं और संतों के समागम में शामिल होने के लिए देश और विदेशों से करोड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं। आदि गुरू शंकराचार्य द्वारा स्थापित सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों के सानिध्य में श्रद्धालु गंगा स्नान कर पुण्य अर्जित करते हैं। संत महापुरूषों की दिव्य वाणी से प्रसारित होने वाले आध्यात्मिक संदेशों को आत्मसात कर अपने जीवन की दिशा निर्धारित करते हैं। महंत मधूसूदन गिरी महाराज ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में अखाड़ों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बेहतर व्यवस्थाएं की गयी हैं। दिव्य और और भव्य रूप से संपन्न हो रहे महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बताकर ममता बनर्जी ने औछी मानसिकता का प्रदर्शन किया है। अपने इस शर्मनाक बयान के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। यदि वे माफी नहीं मांगती हैं तो अखाड़ों और संत समाज को उनका बहिष्कार करने का निर्णय लेना चाहिए।

error: Content is protected !!