हरिद्वार : रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर श्रीमती तृप्ति भट्ट, पुलिस अधीक्षक जीआरपी उत्तराखण्ड  के आदेशानुसार व  स्वप्निल मुयाल, पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी उत्तराखण्ड  के निकट पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार व महिला हेल्प डेस्क प्रभारी म०उ०नि० ममता गोला के नेतृत्व मे रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर महिला जन- जागरुकता अभियान अन्तर्गत महिला गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर उपस्थित विभिन्न राज्यो (उ०प्र०, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात मुम्बई, दिल्ली, उत्तराखण्ड आदि) की महिला यात्रियो, महिला सफाई कर्मी, रेलवे चाइल्ड लाईन सदस्यो, रेलवे विभाग में कार्यरत महिला कर्मियों, आरपीएफ व जीआरपी महिला अधि० कर्म०गण द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमे जीआरपी हरिद्वार महिला हैल्प डेस्क टीम द्वारा महिला गोष्ठी मे उपस्थित महिलाओ को डायल-112 पुलिस इमेरजेन्सी, रेलवे हैल्प लाइन नम्बर-139, महिला हैल्प लाईन न०- 1090, रेलवे चाइल्ड लाईन नम्बर 1098, उत्तराखण्ड पुलिस एप, साईबर क्राइम, मोबाइल फोन चारी, जहरखुरानी, महिला व बच्चो सम्बन्धित अपराध के विषय मे अवगत कराते हुए जागरुक किया गया। जिसमे घटना मे शिकार होने से रोकने व घटना होने के बाद बरती जाने वाली सावधानियों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गयी।

 

 

error: Content is protected !!