पिथौरागढ़ : जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा आज जिला चिकित्सालय, पिथौरागढ़ का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ज्ञात हुआ कि वर्तमान में पीलिया एवं अन्य जल जनित रोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस सम्बन्ध में यह प्रकाश में आया है कि स्कूल जाने वाले बच्चों में उक्त रोग अधिक हो रहे हैं, जबकि परिवार में माता-पिता में यह रोग कम हो रहे हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि स्कूली बच्चों द्वारा सार्वजनिक स्थलों एवं विद्यालय में पेयजल का उपयोग करने से उक्त रोग हो रहे हैं।

 

के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने प्रबन्धक/प्रधानाचार्य, समस्त निजी विद्यालय, जनपद पिथौरागढ़ को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने विद्यालयों में सफाई अभियान चलाकर 03 दिन के भीतर पेयजल टैंकों की सफाई करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही विद्यालय में भोजन एवं पेयजल की अच्छी गुणवत्ता सुनिश्चित करवायें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस सम्बन्ध में प्रशासन द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण भी किया जाना प्रस्तावित है। निरीक्षण के दौरान प्रतिकूल परिस्थिति पाये जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जा सकती है। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को उक्त कार्य को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

You missed

error: Content is protected !!