टिहरी गढ़वाल : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा पुलिस लाईन चम्बा में लिया गया मासिक अपराध सम्मेलन
टिहरी कप्तान श्री आयुष अग्रवाल महोदय द्वारा विशिष्ट/सराहनीय कार्य करने वाले 25 कार्मिकों को “Employee of the Month” घोषित कर नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित।
तत्पश्चात जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए निम्नलिखित दिशा निर्देश जारी किए गए –
➡️ श्री आयुष अग्रवाल SSP महोदय द्वारा सर्वप्रथम सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा कार्मिकों की समस्याओं को गम्भीरता के साथ सुना गया तथा यथासम्भव निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
➡️ SSP महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों/ शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया कि आगामी चारधाम यात्रा के लिए सभी थाना प्रभारी अपनी तैयारियां पूर्ण कर लें एवं दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों का चिन्हीकरण करते समय यह भी ध्यान रखें कि वहां पर नैटवर्क/इंटरनैट एवं सुरक्षित स्थान/भवन इत्यादि मौजूद हो ।
➡️ सभी पुलिस कर्मी नशे से दूर रहें एवं अपनी नौकरी को गंभीरता से लें एवं अपने परिवार का ध्यान रखें ।
➡️ सभी थाना प्रभारी पुलिस कर्मियों का आपस में बड़ी पेयर बनायेंगे जिससे वह एक दूसरे की बातों को साझा कर सकें जिससे पुलिस कर्मियों के मध्य समन्वय बना रहे ।
➡️ वर्ष-2023-24 के ACR ऑनलाईन पूरे कर लिये जांए यह चार लेबल पर भरे जाएंगे रिपोर्टिंग अधिकारी भी समय से अपना कमेंट भरेंगे ।
➡️यातायात पुलिस द्वारा अधिक से अधिक मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत ओवरलोडिंग, ओवर स्पीडिंग एंव ड्रंकन ड्राईव में चालान की कार्यवाही की जाए । सड़क किनारे लगे यातायात सम्बन्धी साईनबोर्डों को चैक किया जाए एंव आवश्यकता पड़ने पर नए साईन बोर्ड लगाएं जाएं एवं पुराने बोर्ड़ों को रिपेयर किया जाए ।
➡️ अभियुक्तों का डेटा पोर्टल पर ठीक प्रकार से भरा जाए फिंगर प्रिंट उठाने में लापरवाही न की जाए, कोई गुमशुदगी एवं खोया-पाया सूचना देवभूमि मोबाईल एप्प/सिटिजन सर्विसेज पर दर्ज की जांए यह E,FIR में दर्ज नहीं होनी चाहिये ।
➡️ NDPS के मामलों में फार्म संख्या 1,2,3,4,5 भरने में कतई लापरवाही ना की जाए एवं मालखाने में NDPS का माल डबल लॉक में ही रखा जाए कॉमर्शियल मात्रा होने पर IR (इन्ट्रोगेशन रिपोर्ट ) STF को भेजा जाना सुनिश्चित किया जाए एवं NDPS की कार्यवाही कम होने पर सभी थाना प्रभारियों को फटकार भी लगाई है एंव मोटर वाहन अधि0 में धारा 185 MVAct की कम कार्यवाही पर असंतोष ब्यक्त किया है ।
➡️सिटिजन पोर्टल, देवभूमि एप्प, ICGS पोर्टल का निरन्तर अवलोकन किया जाए ICGS पर अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास चैक किया जाए एवं सत्यापन भी किया जाए एवं विवेचना में अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास को अवश्य सम्लित किया जाए ।
➡️ लावारिस वाहन एवं पुराने विसरा माल के निस्तारण की कार्यवाही की जाए एवं सभी थाना प्रभारी जिलाधिकारी कार्यालय से शस्त्र मिलान की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ।
➡️थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के आदेश निर्गत किये गये ।
➡️नाबालिकों द्वारा वाहन चलाने पर कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।
➡️ अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने, अवैध खनन माफिया, अवैध शराब का कारोबार करने वालों/ होटल व ढाबों में अवैध रुप से लोगों को शराब पिलाने व बेचने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशत किया गया।
➡️ SSP महोदय द्वारा विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।
➡️ वर्तमान में 207 राजस्व ग्रामों को नियमित पुलिस में हस्तान्तरित किया जाना है एवं नई चौकियां सृजित होने के लिए प्रस्ताव जाने हैं इस बारे में सभी थाना प्रभारी आवश्यक कार्यवाही करना सुनिष्चित करें एवं जिन गांवों में ग्राम प्रहरी नियुक्त होने हैं वहां पर अविलम्ब नियुक्ति की कार्यवाही अमल में लायी जाए । यह भी ध्यान रखा जाए कि गांव में स्थाई तौर पर रहने वाला ब्यक्ति ही ग्राम प्रहरी बने ।
मासिक अपराध गोष्ठी में श्री जे0 आर0 जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टि0 ग0 क्षेत्राधिकारी टिहरी, श्रीमती ओशिन जोशी, क्षेत्राधिकारी चंबा श्री महेश लखेड़ा, DGC श्री स्वराज सिंह पंवार, APO, श्रीमती सीमा रानी, वाचक SSP, PRO SSP एवं जनपद मुख्यालय के थाना प्रभारी/समस्त शाखा प्रभारी मौजूद रहे।