हरिद्वार : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष में दिनांक 16.01.2025 से दिनांक 15.02.2025 तक 35वें सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है।

 

जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार यातायात पुलिस हरिद्वार द्वारा दिनांक 14/02/25 को सिडकुल क्षेत्रांतर्गत एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स कंपनी सिडकुल हरिद्वार के प्योर एंड क्योर प्लांट में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के विषय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

जागरूकता कार्यशाला में उपस्थित लोगों को यातायात संकेतों व नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।

 

कार्यक्रम में एकम्स के हेड के डी शर्मा, प्लांट हेड धनंजय सिंह, को ऑर्डिनेटर श्रीमती मानसी व 60 से ज्यादा कंपनी के कर्मचारी मौजूद रहे और ट्रेनिंग का लाभ उठाया। अंत में सभी को यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई।

error: Content is protected !!