नगर पालिका परिषद चमोली-गोपेश्वर के कूड़ा डंपिंग जोन में आग लगाने के मामले में अधिशासी अधिकारी की ओर से कार्रवाई की गई है। पालिका की ओर मामले में संलिप्त तीन लोगों का चालन कर अर्थदंड से दंडित करते हुए भविष्य में कूड़ा स्थल के समीप धूम्रपान या आग न जलाने की चेतावनी दी है।

नगर पालिका परिषद चमोली गोपेश्वर की ओर से कूड़ा निस्तारण के लिये बनाए गए डंपिंग जोन में बीते 25 नवम्बर को अज्ञात लोगों की ओर से आग लगाई गई थी। जिस पर जिलाधिकारी की ओर से मिले निर्देशों के क्रम में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना गोपेश्वर में प्राथमिकी दर्ज करवाई। साथ ही पालिकाकर्मियों ने कूड़ा डंपिंग जोन के समीप नंद बहादुर, तस्लूम व महबूब बहादुर को धूम्रपान करता पाया गया। जिस पर पालिका की ओर से तीनों लोगों का चालान करते हुए पांच-पांच सौ के अर्थदंड से दंडित किया गया। साथ पालिका प्रशासन की ओर से कूड़े के समुचित निस्तारण के लिये कार्रवाई की जा रही है।