आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष शांति पूर्वक संपन कराने जाने हेतु जनपद स्तर पर की जा रही तैयारी के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बी.वी.आर.सी पुरुषोत्तम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से प्रदेश के सभी जनपदो में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की, तथा सभी निर्वाचन संबंधी तैयारी यथा समय पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद स्तर पर मतदाता कार्मिकों को मतदान संबंधित प्रशिक्षण को भली भांती दिलाए जाने हेतु सभी तैयारियां कर ली जाए। प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें इस हेतु शत प्रतिशत मतदान के लिए घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही उसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। इस हेतु टीमों को भली भांति प्रशिक्षण दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जनपद स्तर पर जिन नए मतदाताओं के नाम मतदान सूची में जोड़े गए हैं उनके मतदान पहचान पत्र जनपद को भेजे जा रहे हैं उनका समय पर वितरण हो इसकी समुचित व्यवस्था की जाय, उन्होंने कहा कंट्रोल रूम को एक्टिव रखते हुए जो भी जानकारी या कॉल आ रहे हैं संबंधितों के निर्वाचन संबंधी समस्या का निवारण किया जाए, व आवश्यक जानकारी जो भी निर्वाचन से संबंधित मांगी जा रही है वह दी जाय। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया लागू होते ही यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक दिन की सूचना अपराह्न 4ः30 बजे तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालयों को प्रेषित की जाय। उन्होंने निर्वाचन के दौरान आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, आकस्मिक मेडिकल व्यवस्था आदि के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जनपद स्तर पर दुर्घटना संभावित स्थलों में विशेष सुरक्षा के इंतजाम करने के साथ ही मेडिकल आकस्मिक पर दोनों मंडल स्तर पर एक-एक हेलीकॉप्टर की व्यवस्था के संबंध में भी पूर्व प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को बढ़ाने को कहा।
वी•सी• के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को जनपद स्तर पर लोक सभा निर्वाचन- 2024 की तैयारी के संबंध में की जानकारी दी।