जिला उद्योग केन्द्र के हेण्डलूम सेन्टर डीडीहाट में 03 माह का शॉल एवं स्टॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मा० विधायक डीडीहाट, बिशन सिंह चुफाल एवं ब्लाक प्रमुख बबीता चुफाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया विधायक द्वारा अपने सम्बोधन में प्रशिक्षार्थियों को केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा मौके पर महाप्रबंधक उद्योग को हैण्डलूम सेण्टर के भवन जीर्णोद्वार का इस्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। ब्लाक प्रमुख द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, पंकज तिबारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी महोदया, द्वारा अनटाईड फण्ड से धनराशि आवंटित की गई है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में 25 महिलाओं को निफ्ट के डिजाइनर राहुल कुमार एवं मास्टरक्राफ्‌टमेन द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। तथा प्रशिक्षार्थियों को मानदेय भी प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी डीडीहाट चन्द्रशेखर लोहनी, सूर्यकान्त, स०वि०अधि०, पंकज चौहान, व० प्रशा०अधि०, एवं तेजपाल कनिष्ठ सहायक उद्योग विभाग उपस्थित रहे।