प्रयागराज,अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने आगामी मौनी अमावस्या 29जनवरी पर होने वाले शाही स्नान को लेकर व्यवस्थाओं के विषय में मेला प्रशासन के महाकुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद एंव सुरक्षा के मध्य नजर डीआईजी वैभव कृष्ण, डीआईजी कुंभ प्रेम कुमार गौतम, एडीजी भानु भास्कर, एसएसपी राजेश द्विवेदी के संग वार्ता करते हुए उन्हें आगामी मौनी अमावस्या के शाही स्नान की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए कहा

आगामी स्नान पर्व के मद्देनजर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने मेला अधिकारी और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता के दौरान कहा की शाही स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, सफाई, यातायात व्यवस्था और अन्य जरूरी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी हों ताकि श्रद्धालुओं और अखाड़ों के संत महापुरुषों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज को वार्ता में मेला अधिकारी और पुलिस प्रशासन के अला अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पिछले शाही स्नान के दौरान जितनी भी कमियां रही है उन सभी कर्मियों को दूर कर व्यवस्थाओं को और पुख्ता किया जाएगा। पुलिस प्रशासन के द्वारा भी अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रविंद्रपुरी महाराज को आश्वासन दिया गया कि सुरक्षा व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं होगी और न किसी भी प्रकार की कोई ढील बरती जाएगी।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि अखाड़े महाकुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने में जूटे हैं उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों द्वारा हमारी आस्थाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि धार्मिक आयोजन और श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान किया जा सके। उन्होंने पुलिस प्रशासन से कड़ी निगरानी रखने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
इस अवसर पर अखाड़ा सचिव श्री महंत रामरतन गिरी,श्री महंत प्रेमानन्द गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद गिरी,महामंडलेश्वर स्वामी आनंदमई माता ,महंत दिनेश गिरी, महंत राजगीर, महंत राधे गिरी, महंत भूपेन्द्र गिरी, महंत ओमकार गिरी,आदि के संग अनेक संत महापुरुष उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!