*“ड्रग फ्री देवभूमि 2025“ के विजन को साकार करने हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशन में पूरे जनपद में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है अभियान।*

नशे के दुष्प्रभावों के प्रति आम जन को जागरूक करने तथा नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में आज दिनांक: 14-03-2024 को ए0एन0टी0एफ0 टीम द्वारा थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित *”पाथ टू सेरिनिटी”* नशा मुक्ति केन्द्र में डी0डी0 कॉलेज निम्बुवाला गढ़ी कैंट के छात्र एवं अध्यापकों के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटक तथा स्लोगन पोस्टर/बैनर के माध्यम से नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती युवाओं को नशे के कुप्रभावों के प्रति जागरूक किया गया।

इस दौरान वक्ताओं द्वारा अपने विचारों के माध्यम से नशे से पीडित युवाओं को नशा करने के मनोवैज्ञानिक कारणों की जानकारी देते हुए उन्हें नशे की दलदल से बाहर आने के लिये स्वयं को मानसिक रूप से दृढ करने तथा समाज की मुख्य धारा में जुडकर एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान देने के लिये प्रेरित किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान श्री हर्ष यादव मा0सचिव/वरिष्ठ सिविल जज, ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद देहरादून तथा जनपद देहरादून की एएनटीएफ टीम मौजूद रही।