हरिद्वार : पुलिस उपाधीक्षक श्री बिपेंद्र सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक श्री त्रिवेंद्र सिंह राणा के जी0आर0पी0 उत्तराखण्ड से अन्य जनपद/वाहिनी में स्थानान्तरण होने पर आज दिनांक 14.01.2025 को पुलिस कार्यालय जीआरपी, हरिद्वार में विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गयी। विदाई समारोह के मौके पर श्रीमती तृप्ति भट्ट, पुलिस अधीक्षक जी0आर0पी0 द्वारा उनके जी0आर0पी0, उत्तराखण्ड में शानदार कार्यकाल, कार्य कुशलता, नेतृत्व तथा कुशल व्यवहार की प्रशंसा करते हुये नवनियुक्ति हेतु शुभकामनाएं दी गयी। इस दौरान अधीनस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मियों द्वारा उनके साथ किये गये कार्य अनुभव को साझा करते हुये नवनियुक्ति हेतु उन्हें शुभकामनाएं दी गयी।
पुलिस अधीक्षक जी0आर0पी0 महोदया व श्री स्वप्निल मुयाल, पुलिस उपाधीक्षक जी0आर0पी0 महोदय सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा उन्हें पुष्पमाला पहनाकर उपहार भेंट किये गये।