स्वीप चमोली की दैनिक गतिविधियों के अन्तर्गत बुधवार को पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित लाभार्थी सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने स्वीप स्टॉल का उद्घाटन करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने वोटर सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी खिंचवाने के साथ स्वीप हस्ताक्षर पटल पर हस्ताक्षर किए।
दूसरी ओर स्वीप नोडल अधिकारी चमोली अभिनव शाह के निर्देशों पर जनपद के उच्च शिक्षण संस्थाओं में युवा मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किए गए। जिसके तहत राजकीय पॉलिटेक्निक गोपेश्वर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोपेश्वर, शिक्षा एवं प्रसार केंद्र गोपेश्वर में युवा मतदाताओं को ईवीएम से मतदाताओं को वोट देने का प्रशिक्षण दिया गया। जनपद के सुदूरवर्ती महाविद्यालय देवाल, पॉलीटेक्निक पोखरी, महाविद्यालय कर्णप्रयाग, महाविद्यालय पोखरी, जीआईसी रडुवा में युवा मतदाताओं ने जागरुकता रैली निकालकर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित किया।
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना, स्वीप नोडल अधिकारी अभिनव शाह, स्वीप समन्वयक कुलदीप गैरोला, सह समन्वयक डा. दर्शन नेगी, राजेंद्र सती, प्रबोध डिमरी, दीपा जोशी, विक्रम कठैत आदि मौजूद थे।