मैं हूं जागरूक मतदाता लोकतंत्र का भाग्य विधाता, वोट करें वफादारी से चुनाव करें समझदारी से, बहकावे में कभी आना सोच समझ कर बटन दबाना.. जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रीना जोशी के निर्देशानुसार स्वीप के माध्यम से प्रत्येक ग्राम सभा में वॉल पेंटिंग के माध्यम से सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है तथा ईमानदारी से बिना लोभ,लालच के मतदान करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है

जनपद के दूरस्थ इलाकों पर दिव्यांगजनों, बुजुर्गों वह सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ उन्हें बिना लोग लालच के मतदान करने पर जोर देने के साथ-साथ मतदाता रथ को घुमाया जा रहा है तथा जनपद पिथौरागढ़ के बाजार में आंचल दुग्ध डेरी की वैन में भी मतदाता गीत गाकर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।