जिला निर्वाचन अधिकारी /जिला अधिकारी रीना जोशी के निर्देश के क्रम में स्वीप के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज नैनी भंनार में तहसील प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बूथ में जाकर के बातचीत की. तहसीलदार पिथौरागढ़ विजय गोस्वामी के द्वारा मतदाताओं से मतदान की अपील करते हुए कहा कि उनकी जो सड़क के डामरीकरण की समस्या व अन्य मूलभूत समस्या हैं उसके समाधान के लिए जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है अतः वे मतदान के बहिष्कार का त्याग करें इस पर ग्राम प्रधान ड्यूड़ी कविता चंद, मंजू देवी,और अन्य उपस्थित ग्रामवासियो ने मतदान करने के लिए सहमति दी और मतदान की शपथ ली तथा शपथ पत्र में हस्ताक्षर किए कार्यक्रम में स्वीप के जिला समन्वयक मोहन चंद्र जोशी करन थापा, आदि ने घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान देने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि मतदान का बहिष्कार किसी भी समस्या का समाधान नहीं है अगर अपनी समस्या का समाधान करना चाहते हैं तो शत प्रतिशत मतदान करके यह संदेश दें कि गांव एक मत से समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट है. जिले के अन्य स्थानों में भी आज ग्राफिटी के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान वृहद स्तर पर चलाया गया.धारचूला विधानसभा के ग्राम बर्थी, गिनी, कनालीछिना विकास खंड के ग्राम पंचायत वर्ना गांव, में भित्ति लेखन के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान को चलाया गया,