आज दिनांक 4/01/25 को एस०एस०पी० हरिद्वार के आदेश पर अलग-अलग स्थानों ग्राम हल्लू माजरा चौक, ग्राम सिकरोडा, ग्राम खेलपुर, ग्राम टकाभरी, ग्राम अलावलपुर तथा शिवविहार कालोनी- मंडावर थाना भगवानपुर में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें मौजूद सभी ग्रामीणों व पीजी/रेंट पर रहने वाले छात्र- छात्राओं को नशे के दुष्परिणाम के सम्बन्ध में जानकारी दी गई ।

ग्राम वासियों को अवगत कराया कि कोई व्यक्ति नशे के कारोबारी की मदद करता हुआ भी पाया गया तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाई की जाएगी।

गांव में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में भी ग्रामीणों के साथ विस्तृत चर्चा की गई, जिस पर ग्रामीणों द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।

“नशा मुक्ति जन जागरुकता अभियान” के अन्तर्गत क्वांटम यूनिवर्सिटी के कालेज hostel के बाहर शिवविहार कालोनी- मंडावर में पीजी/रेंट पर रहने वाले छात्र- छात्राओं की Anti Drug Committee का गठन किया गया।

कमेटी के सदस्यों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए शपथ दिलायी गयी।

error: Content is protected !!