हरिद्वार : पुलिस अधीक्षक,जीआरपी उत्तराखण्ड के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी के निकट पर्यवेक्षण में मा0 न्यायालय से जारी गैर जमानती वारंट की तामील के क्रम में फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष थाना जीआरपी हरिद्वार के नेतृव में टीम गठित करते हुए फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया।
—-इसी क्रम में मा0 न्यायालय के द्वारा जारी गैर जमानती वारंट की तामील में *वारंटी रवि थापा पुत्र किशोर नि0 रामगढ बस्ती सुखी नदी के किनारे, थाना कोतवाली नगर हरिद्वार* जो लगभग 01 वर्ष से फरार चल रहा था और गिरफ़्तारी से बचने के लिए अपने दिए गए निवास पते उपरोक्त से भिन्न निवास पते पर स्थान बदल-बदल कर अस्थाई तौर पर निवास कर रहा था। मुखबिर तंत्र की मदद से वारंटी उपरोक्त के सम्बन्ध में जरूरी जानकारी इकट्ठा करते हुए गठित टीम के द्वारा आज दिनांक- 02/01/2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर वारंटी उपरोक्त को उसके निवास स्थान उपरोक्त से गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया। वारंटी द्वारा दौराने गिरफ्तारी अंकित कराया कि वह पिछले 01 वर्ष से अपनी पहचान छुपा कर अलग-अलग जगह पर रह रहा था