हरिद्वार : सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जानकारी कि गयी तो दो व्यक्ति 1- महफूज पुत्र बुच्चा 2- अमन पुत्र महफूज ग्राम गढ के प्रधान जावेद हसन के साथ पैसो को लेकर आमदा फौजदारी हो रहे थे।
मौके पर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्तियो को काफी समझाया गया, लेकिन उक्त व्यक्ति काफी उत्तेजित होकर मारपीट पर उतारू होने लगे, जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर शान्ति व्यवस्थाज के दृष्टिगत उक्त महफूज व अमन को अन्तर्गत धारा 170 बी0एन0एस0 के तहत कार्यवाही की गयी।