मतदाता वाहन के माध्यम से जनपद की चारों विधानसभाओं के दुरस्थ क्षेत्र जाकर मतदाता जागरूकता गीत, मोटिवेशनल स्पीच, और आइकंस के माध्यम से अपील के द्वारा कम मतदान वाले मतदान केंद्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे.वाहनों के माध्यम से दुरुस्त क्षेत्र में नुक्कड़ सभाएं और नुक्कड़ नाटक आदि भी मतदाता जागरूकता के लिएआयोजित किए जाएंगे,इस अवसर पर शक्ति बंधन मैराथन दौड़ के लिए उपस्थित युवाओं को जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई, और मतदाता वहान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

इस अवसर पर नन्दन कुमार मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी स्वीप, डॉ शिव कुमार बरनवाल अपर जिला अधिकारी, हवलदार प्रसाद जिला शिक्षा अधिकारी/ सहायक नोडल अधिकारी स्वीप, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी,जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला समन्वयक स्वीप डॉ दीपेंद्र महर मोहन चंद्र जोशी, नीरज जोशी, प्रकाश जोशी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.