रुड़की : आज दिनांक 22/12/2024 को एक व्यक्ति सैफ अली खान पुत्र इकरार खान निवासी- निकट त्यागी स्कूल मोहल्ला भारत नगर कोतवाली- सिविल लाइन रुड़की उम्र- 21 वर्ष जोकि रेलवे स्टेशन रुड़की पर आते-जाते महिला/ पुरुष यात्रियों को परेशान कर रहा था एवम बिना किसी बात के ही आते जाते यात्रियों से झगड़ा कर रहा था। जिसे ड्यूटीरत जीआरपी कर्मचारी गणों द्वारा काफी समझाया गया परंतु उक्त व्यक्ति नहीं माना और आमदा फसाद रहते हुए उत्तेजित हो गया। किसी संगीन वारदात घटना होने की संभावना की दृष्टिगत उक्त व्यक्ति को निवारक कार्यवाही के तहत संगेय अपराध की रोकथाम के लिए अंतर्गत धारा- 170 बी0एन0एन0एस0 मे गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया।