नशा मुक्त देवभूमि-2025 अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में थाना कनखल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो/नशा तस्करो के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है।

कनखल पुलिस द्वारा इसी अभियान के क्रम में दिनांक 20-12-24 की रात्रि को दौराने चैकिंग श्रीयंत्र पुल के पास से स्कूटी टीवीएस जूपिटर चालक आरोपी सुन्दर सिंह पुत्र स्व0 रतन सिंह विष्ट नि0 ग्राम छाना थाना धारचूला जिला पिथौरागढ को स्कूटी टीवीएस जूपिटर 4578 सहित पकड़ा गया।

आरोपी के कब्जे से 780 ग्राम अवैध डोडा पोस्त की बरामदगी की गयी ।

error: Content is protected !!