जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ के रामलीला मैदान में आयुष विभाग द्वारा योग कार्यक्रम का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। जिसमे आयुष विभाग की ओर से जिला आयुर्वेदिक एवम यूनानी अधिकारी डॉ ज्योत्सना सनवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए योग के महत्व को बताया। साथ ही योग कार्यक्रम मे 80 लोगों ने योग करने के पश्चात मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शत प्रतिशत मतदान कराने की शपथ ली। जिसमें जनपद के विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
योग कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों को एडीएम/उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ शिव कुमार बरनवाल द्वारा मतदान की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा जनपद के अन्य विकास खंडों में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत योग,मतदाता शपथ के कार्यक्रम भी आयोजित हुए।तहसील गंगोलीहाट मे मतदाताओं को जागरूक करने हेतु क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमे युवाओं और क्षेत्रवासियों को मतदान हेतु जागरूक किया गया।

योग् अभ्यास में पूर्व विधायक चंद्रा पंत,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत,स्वीप सहायक नोडल/जिला शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद, नीरज जोशी, विक्रम तिवारी,जीवन जोशी तथा डॉक्टर दीपेंद्र महर कार्यक्रम आयोजन उपस्थित थे।