उपजिलाधिकारी धारचूला के निर्देशों के क्रम में तहसील बंगापानी के अतिदुरुस्त ग्राम गोगोई,कनार के ग्राम वासियों की वर्षों से चली आ रही विभिन्न समस्याओं के समाधान के दृष्टिगत विभिन्न विभागों के साथ राहु पीवी कनार के परिसर में एक खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बरम से कनार मोटर मार्ग का निर्माण बरम के बजाय सस्ता गल्ला के राशन का वितरण कनार में ही करने हेतु, ग्राम पंचायत कनार में एएनएम की स्थाई नियुक्ति, कनार व तेजम से अन्यत्र संबंध किए गए शिक्षकों का संबंधिकरण शीघ्र निस्तारण किए जाने हेतु, शाखा डाकघर कनार मे शाखा डाकपाल की नियमित उपस्थिति ना रहने के मामले रखे गए।

बैठक में वन विभाग को भूमि हस्तांतरण हेतु अवांछित 31.77 हेक्टेयर सिविल भूमि का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, जो बैठक में ग्रामवासियों व संबंधित विभागों को अवगत कराया गया है राजस्व विभाग, वन विभाग लोनिवि की सहमति से सड़क निर्माण हेतु क्षतिपूर्ण वृक्षारोपण के चिन्हित 31.77 हेक्टेयर सिविल भूमि के संयुक्त निरीक्षण हेतु स्वतः तिथि निर्धारित की गई। तथा कृत कार्यवाही में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बैठक में कृष्ण सिंह कुंवर सहायक खाद्यान्न निरीक्षक मदकोट के द्वारा बैठक में बताया गया कि ग्राम कनार मे apl के 60, bpl के 191 व अंतोदय की 24 कार्ड धारक हैं तथा कुल 350 यूनिट है जिसके लिए राशन का वितरण बरम में किया जाता था। तथा अब ग्राम कनार में सस्ता गला की दुकान स्वीकृत का आदेश हो चुका है साथ ही 15 मार्च से ग्राम कनार में ही राशन आवंटित किया जाएगा।

ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि बरम क्षेत्र में 02 एएनएम तनुजा व माधवी है किंतु वे कनार में ना आकर बरम में ही कार्य करती हैं, जिसमें बरम से लगभग 20 किलोमीटर ऊंचाई में स्थित ग्राम कनार, सल्यालगांव, कोरखोती की जनता को स्वास्थ्य की सुविधा नहीं हो पा रही है जिस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बैठक में उपस्थित न होने पर उपरोक्त कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि जब तक कनार में नई एएनएम की तैनाती नहीं की जाती तब तक 15 दिन कनार में तथा 15 दिन बरम में कार्य करेंगे।

बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधान, कनार द्वारा अवगत कराया गया कि प्राईमरी विद्यालय कनार में दो अध्यापक द्रोपदी देवी एवं सौरभ जोशी तैनात थे। जिनमें से सौरभ जोशी को प्रा०वि० खेतीखान (मेतली) सम्बद्ध कर देने से प्रा०वि० कनार में मात्र एक अध्यापक रह गया है, जिससे विद्यालय में ग्राम कनार के बच्चों की शिक्षा में विपरीत असर पड़ रहा है। इसी प्रकार प्रा०वि० तेजम में 02 अध्यापक सरस्वती एवं घनश्याम तैनात थे, जिनमें से घनश्याम को दोगड़ विद्यालय में सम्बद्ध कर देने से, उक्त विद्यालय में भी एक ही अध्यापक रह गया है। जिससे स्कूल की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है इस संबंध में शिक्षकों का संबंधिकरण शीघ्र निरस्त कर उन्हें मूल तैनाती विद्यालय में ही तैनात किए जाने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनसे अपेक्षा की गयी कि कि वे बैठक में हुई चर्चा/सहमति के अनुसार, तहसील बंगापानी के सुदूरवर्ती ग्राम कनार के ग्रामवासियों की उपरोक्त वर्णित समस्त ज्वलन्त समस्याओं पर अपने-अपने विभागीय स्तर पर गहनता से विचार करेंगे और तय समय अन्दर उनके शत-प्रतिशत समाधान कर अवगत करायेंगे । उपस्थित जनप्रतिनिधियों / जनता का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा अपेक्षा की गयी कि वह आगामी लोक सभा चुनाव में अपने-अपने मताधिकार का शतप्रतिशत प्रयोग करेंगे और एक स्वतंत्र, निष्पक्ष लोकतांत्रिक सरकार के चुनाव में अपनी भागीदारी निभायेंगे। ग्रामवासियों द्वारा भी बैठक की कार्यवाही के प्रति खुशी जाहिर की और आश्वस्त किया कि वह अब मतदान में अपनी पूर्ण भागीदारी करेंगे।

अन्त में उपस्थित जनता, जन प्रतिनिधियों व अधिकारी/कर्मचारियों को, मा० भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मतदाता शपथ दिलायी गई।