देहरादून : ठंड के मौसम के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को रात्रि में प्रभावी चेकिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ- साथ सभी पिकेट/ बैरियर पॉइंट्स पर डयूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों के लिए ठंड से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश देते हुए स्वयं भी जिलाधिकारी देहरादून महोदय से सभी पिकेट/ बैरियर प्वाइंटों पर नगर निगम के माध्यम से अलाव की व्यवस्था करवाने का अनुरोध किया गया था, जिस पर जिलाधिकारी देहरादून महोदय द्वारा नगर निगम के माध्यम से नगर क्षेत्र के पिकेट/बैरियर चेकिंग पॉइंट्स पर अलाव की व्यवस्था की गयी है, इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र के कुछ ड्यूटी पॉइंट्स तथा देहात क्षेत्र के सभी पिकेट/बैरियर पॉइंट्स पर एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं भी अपने स्तर से पुलिसकर्मियों की सुविधा हेतु अलाव की व्यवस्था करवाई गई है, जहां रात्रि के समय डयूटी में नियुक्त कर्मियों को ठंड से बचाव हेतु अलाव जलाए जा रहे है।

error: Content is protected !!