देहरादून  : थाना कोतवाली नगर पर शिकायतकर्ता राकेश कुमार पुत्र स्व0 राम सिंह निवासी 315 रामनगर लक्खीबाग थाना को0नगर जनपद देहरादून ने शिकायत दर्ज करायी कि केनरा बैंक ए.टी.एम. सहारनपुर चौक पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ए0टी0एम0 कार्ड चलाने में सहायता के बहाने उनका ए0टी0एम0 कार्ड बदलकर उनके खाता से 70,000/- रूपये निकाल लिये। तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0- 519/24 धारा-303(2),318(4) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।

ठगी की घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस पास लगे सीसीटीवी फुटैज व स्थानीय मुखबिर तन्त्र की सहायता से अभियोग का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर ए0टी0एम0 ठग सोनू उर्फ कमल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से ठगी कर निकाली गई नगदी, अलग अलग बैंकों के 28 एटीएम कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो एटीएम मशीन से पैसा निकालने आए लोगों को अपनी बातों में उलझाकर उनके पिन की जानकारी कर एटीएम कार्ड बदल लेता है तथा उनके जाने के बाद उनके खाते से पैसे की निकासी कर लेता है। अभियुक्त द्वारा पूर्व में कोतवाली नगर, पटेल नगर तथा अन्य स्थानों पर भी एटीएम ठगी की घटनाओं का अंजाम दिया गया था, जिसमें अभियुक्त पूर्व में जेल गया था। अभियुक्त के विरुद्ध देहरादून तथा सहारनपुर में ठगी व अन्य आपराधिक घटनाओं के 06 अभियोग पंजीकृत है।

 

error: Content is protected !!