जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, पिथौरागढ़ द्वारा 15वीं वाहिनी, एन०डी०आर०एफ० गदर पुर ऊधम सिंह नगर के तत्वाधान में जनपद पिथौरागढ़ में Flash Flood & Landslide” विषय पर जिला स्तरीय मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया।

उक्त मौक अभ्यास में के०एन०१० जी०आई०सी०, पिथौरागढ़ एवं हुडेती में घटना स्थल बनाये गये। घटना की सूचना प्राप्त होती ही आई०आर०एस० प्रणाली को सक्रिय किया गया है तथा समस्त आई०आ०एस० प्रणाली के नामित अधिकारी अपने विभागीय संसाधनों सहित स्टेजिंग ऐरियों जी०आई०सी० मैदान पिथौरागढ़ पहुँचे, जिसके उपरान्त हुरेती एवं के०एन०यू० जी०आई०सी० में घटना स्थल पर फसे व्यक्तियों की खोज एवं बचाव की कार्यवाही की गई। खोज एवं बचाव कार्य में एन०डी०आ०एफ० टीम एस०डी०आर०एफ० टीम, पुलिस टीम, पुलिस संचार टीम, अग्निशमन विभाग, जिला आपदा प्रबन्धन विभाग, जिला प्रशासन, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, जल निगम, विद्युत विभाग, जिला पूर्ति, जिला पंचायत, उरेडा, विकास विभाग, चिकित्सा विभाग, उद्यान, कृषि, जिला पूर्ति, पशु चिकित्सा एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

के०एन०यू० जी०आई०सी० (प्रथम घटना स्थल) घटना स्थल पर कुल 06 विद्यालय के बच्चे फंसे थे, जिसमें से 02 गम्भीर घायल एवं 04 सामान्य घायल थे, जिनको एन०डी०आर०एफ० की टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया। 02 गम्भीर घायल विद्यार्थियों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु जिला चिकित्सा भेजा गया तथा 04 सामान्य घायल बच्ची का उपचार स्टेजिंग ऐरिवों में स्थापित मेडिकल कैम्प में किया गया।

हुडेती (द्वितीय घटना स्थल) घटना स्थल पर 01 भवन के तीसरे मंजिल पर कुल 04 बच्चे फंसे थे. जिसको एस०डी०आ०एफ० एन०डी०आर०एफ० एवं फायर की संयुक्त टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया, जिनका उपचार स्टेजिंग ऐरियों में स्थापित मेडिकल कैम्प में किया गया है।

अन्त में सर्च एवं रेस्क्यू कार्य पूर्ण होने के उपरान्त सभी टीमों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ स्टेजिंग ऐरियों के०एन०यू० जी०आई०सी० मैदान पिथौरागढ़ में डीब्रिफिंग करने उपरान्त मोंक अभ्यास का समापन किया गया।

error: Content is protected !!