पिथौरागढ़ : बैठक में महाप्रबंधक उद्योग कविता भगत ने जिलाधिकारी को जनपद में उद्योग मित्र योजना के तहत किए जा रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी देते हुए बैठक के मुख्य बिंदु रखे जिसमें एमएसएमई नीति -2015 के अंतर्गत 10 प्रतिशत ब्याज उत्पादन को प्राप्त तीन दावों एवं 100 प्रतिशत ब्याज उत्पादन के प्राप्त एक दावे पर विचार विमर्श कर स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही मिनी औद्योगिक संस्थान में स्थलीय विकास में बाधक विद्युत पोल एवं अंडर ग्राउंड केबिल को हटाए जाने के संबंध में महाप्रबंधक उद्योगों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए साथ ही 15 दिन के भीतर उद्योग मित्र की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए जिसमें स्थानीय उद्यमी एवं कास्तकारो को सम्मिलित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर उद्योगों को बढ़ावा दिया जाना होगा।
इस दौरान उत्तराखंड स्टार्टअप नीति-2023( नवाचार और उद्यमिता को सीमांत जनपदो में बढ़ावा पर भी विचार विमर्श बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें उद्योग विभाग देहरादून के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ दीपक मुरारी ने जिलाधिकारी को सीमांत जनपद में स्टार्टअप नीति-2023 के तहत नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। ताकि जनपद पिथौरागढ़ में स्टार्टअप नीति-2023 के तहत जनपद में उपलब्ध संसाधनों के मूल्यांकन, नवाचार एवं नए क्या उद्योग स्थापित किया जा सके जिसके लिए जिला नवाचार समिति का गठन किया जाना है के संबंध में विचार विमर्श चर्चा की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक उद्योग को अगली प्रस्तावित बैठक में प्लानिंग के तहत प्रस्तुत करने को कहा।
इस दौरान तहसीलदार विजय गोस्वामी उद्योग केंद्र पंकज तिवारी, उद्यमी राम सिंह के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।