हरिद्वार : उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व  नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि नशीली दवाइयां इंजेक्शन) तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा थाना पिरान कलियर को निर्देशित किया गया।

जिसके अनुपालन में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने हेतु पिरान कलियर पुलिस थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान दिनांक 08.12.24 नो गजा पीर ग्राम रहमतपुर के पास से मय स्कूटी के पकड़ा गया।

जिसके कब्जे से 125  ग्राम अवैध चरस आरोपी सहबान से बरामद हुई।

आरोपी के विरुद्ध थाना पिरान कलियर पर एनडीपीएस एक्ट /आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के पूर्व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैl

 

error: Content is protected !!