हरिद्वार : एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जनपद पुलिस लगातार नशा तस्करों पर वार कर रही है। विभिन्न स्तर पर किए जा रहे प्रयासों के बीच A.N.T.F. और ज्वालापुर कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कल दिनांक 08/12/2024 को भगत सिंह चौक के करीब बने सार्वजनिक शौचालय के पास से विकासनगर देहरादून निवासी महिला को 107 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा।

आरोपी महिला से ड्रग सप्लाई की चेन के बारे में जानकारी जुटाने के लिए विस्तृत पूछताछ की गई। बरामदगी के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या 874/2024 धारा 8/21 NDPS एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

error: Content is protected !!