एसएसपी देहरादून द्वारा शुरू की गई नवीन पहल के तहत जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों विशेषकर युवा वर्ग के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए बिना हेलमेट के 92, रेश ड्राइविंग/ओवरस्पीडिंग में 07, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने में 04 तथा यातायात नियमो का उल्लंघन में 82 कुल 185 युवाओं के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।

इस दौरान सभी 185 युवाओं के परिजनों से पुलिस द्वारा फोन पर वार्ता कर उनकी काउंसलिंग करते हुए उन्हें अपने नौनिहालों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।

error: Content is protected !!