हरिद्वार : नगर निगम चुनाव प्रभारी एवं राज्य मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला के प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत अभिनंदन किया ।

नगर निगम चुनाव को लेकर राज्य मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर प्रत्येक वार्ड के प्रत्याशियों का पैनल बनाकर तथा वार्ड के प्रभारी नियुक्त करने का कार्य मंडल स्तर पर तुरंत किया जाना आवश्यक है उन्होंने संगठन के पदाधिकारीयो तथा मंडल अध्यक्षों से आह्वान किया कि किसी भी क्षण चुनाव की घोषणा हो सकती है हो।

अतः मंडल स्तर पर चुनाव समितियो का गठन किया जाना आवश्यक है।

बूथ स्तर के कार्यकर्ता इस चुनाव को लेकर कमर कस ले।

भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि आगामी समय में होने वाले निकाय चुनाव के दृष्टिगत सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में बूथ प्रवास करते हुए प्रदेश एवं केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का काम करें।

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों एवं गरीब उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है।

 सरकार अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति तक पहुंचकर मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रही है।

इस अवसर पर जिला महामंत्री आशु चौधरी ,आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, विकास तिवारी, मोहित वर्मा, डॉ प्रदीप कुमार ,नकली राम सैनी, देवेंद्र प्रधान, नागेंद्र राणा ,मोहित शर्मा, हीरा सिंह बिष्ट ,राजेश शर्मा, तरुण नैय्यर, चमन चौहान, मनोज परालिया ,अनिमेष शर्मा, तिलकराम सैनी ,मोहित कुमार आदि उपस्थित रहे

error: Content is protected !!