चमोली : भारतीय रेडक्रॉस समिति की चमोली शाखा की आम बैठक 21 दिसंबर को जिला मुख्यालय मे जिला अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न होगी। वार्षिक आम सभा की बैठक में चमोली जिला शाखा के सभी आजीवन सदस्य प्रतिभाग करेंगे। बैठक में जिला शाखा की नई प्रबंधकारिणी समिति का गठन भी किया जाएगा।

 

जिला शाखा के सचिव डीएस बिष्ट ने बताया कि इस समय जिला शाखा के एक हजार से अधिक सदस्य हैं। उन्होंने सभी सदस्यों से अनुरोध किया किया कि समिति के प्रेसिडेंट जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में समिति के सभी सदस्यों को भाग लेना है। उन्होंने सदस्यों से अनुरोध किया है कि समय निकाल कर सभी सदस्य बैठक में सम्मिलित होकर रेडक्रॉस आंदोलन को आगे बढ़ाने में मदद करें। पूर्व में पांच दिसंबर को बैठक आहुत की गई थी लेकिन सदस्यों की कम संख्या और समय पर सूचना न‌ मिल पाने के कारण पांच दिसम्बर की बैठक को स्थगित करते हुए जिला अधिकारी संदीप तिवारी ने पुनः 21 दिसम्बर को बैठक की तिथि निर्धारित की है

error: Content is protected !!