पिथौरागढ़ : मुख्यमंत्री उत्तराखंड के प्रायोरिटी प्रोजेक्ट में शामिल चांडक स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में पिथौरागढ़ के आईटीआई डिप्लोमा कर रहे छात्रों को शनिवार को ओजेटी प्रोग्राम के तहत जोड़ा गया।
विगत 25 सितंबर 2024 को जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा चांडक में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया था निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रोजेक्ट मैनेजर पेयजल निगम तथा संबंधित कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि वह आईटीआई डिप्लोमा कर रहे छात्रों को इस प्रोजेक्ट में अप्रेंटिस के माध्यम से जोड़े जिससे छात्रों को नई तकनीकी का ज्ञान तथा कार्यों का अनुभव प्राप्त हो सके इसी अनुपालन में शनिवार को आईटीआई पिथौरागढ़ के ड्राफ्ट्समैन, सिविल ट्रेड के 16 छात्रों को मेडिकल कॉलेज में ओजीटी प्रोग्राम के तहत कार्य अनुभव प्राप्त करने हेतु वर्तमान में जोड़ा गया है इस प्रोग्राम के तहत छात्रों को मेडिकल कॉलेज के निर्माण में प्रयुक्त होने वाली नई तकनीकी के साथ कार्य अनुभव भी मिल रहा है, जिससे छात्रों को भविष्य में इस प्रकार के प्रोजेक्ट में कार्य एवं फील्ड का अनुभव प्राप्त होगा होगा साथ ही छात्रों को तकनीकी रूप से योग्य लोगों व उद्यौगिक परिदृश्य में प्रशिक्षण प्राप्त होगा तथा उनको इस प्रोजेक्ट से संबंधित क्षेत्रों में काम के नवीनतम अनुप्रयोगों, प्रक्रियाओं और तरीकों को सिखाया जाएगा। प्रशिक्षु प्रशिक्षण के दौरान कौशल, कार्य संस्कृति, नैतिकता और संगठनात्मक व्यवहार भी सीखेंगे।ताकि यह प्रशिक्षण भविष्य में उन्हें उनके सुरक्षित स्थायी रोजगार पाने में काफी मदद करेगा।