हरिद्वार : एस0एस0पी0 हरिद्वार द्वारा वांछित/ईनामी/वारण्टीयों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर धरपकड़ हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये है, उक्त क्रम में थानाध्यक्ष बुग्गावाला द्वारा थानास्तर पर अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

दिनांक 5.12.24 को पुलिस टीम द्वारा वारन्टी अमन जैन पुत्र नवीन जैन नि0 म0न087/2 विवेक विहार कांवली रोड देहरादून सम्बन्धित वाद 1117/23 को बुग्गावाला पुल से पकड़ा गया।

 

error: Content is protected !!