देहरादून : थाना प्रेमनगर को सूचना प्राप्त हुई कि बिधोली रोड वन विभाग के पास कुछ लडके हंगामा कर रहे हैं तथा आने-जाने वाले वाहन चालकों को रोककर उनसे लडाई-झगडा करने के लिए आमदा हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर उक्त युवकों को समझाने का प्रयास किया गया पर उक्त युवक नही माने और उत्तेजित होकर आने-जाने वाले वाहन चालकों व लोगों के विवाद करने लगे। विवाद के कारण पता करने पर जानकारी मिली कि उक्त युवकों का दिनांक-04-12-24 को हर्ष शर्मा पुत्र योगेश शर्मा निवासी 603 मसूरी वुर्डस अपार्टमेन्ट के साथ विवाद हुआ था, जिसके संबंध में हर्ष शर्मा द्वारा एक तहरीर थाना प्रेमनगर को दी गयी है, जिसकी जांच की जा रही है। आज उक्त युवक हर्ष शर्मा को सबक सिखाने के लिये एकत्रित हो रहे थे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा हुडदंग मचाने वाले सभी पांचों अभि0गणो को धारा 170 BNSS के तहत गिरफ्तार किया गया।