हरिद्वार : राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवोदय नगर में लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें किरबी बिल्डिंग सिस्टम एंड स्ट्रक्चर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सी ए स आर के अंतर्गत विद्यालय को पंखे, वाटर कूलर आर ओ सहित, पानी की टंकी स्टील रैक, कक्षा-कक्ष फर्नीचर छात्रहित एवं विद्यालय हित हेतु प्रदान किए गए। इस शुभ अवसर पर किरबी संस्थान के पदाधिकारी गण कंपनी की महा प्रबंधक सुभाष राव प्लांट हेड धीरेंद्र चौहान प्लांट एचआर राजेश कुमार रानीपुर विधायक आदेश चौहान, खंड शिक्षा अधिकारी, बृजपाल सिंह राठौर, भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी, ब्लॉक समनव्यक मुकेश कुमार नवोदय नगर समिति के अध्यक्ष व वार्ड सभासद सिंहपाल सिंह सैनी विशाल वालिया प्रधानाचार्य विनय कुमार, अभिषेक शर्मा राम सिंह विनीत कुमार नीतू आहूजा संगीता अरोड़ा अमरीश चौहान गीता मैडम ओमकार त्यागी चंद्रवीर शिवांगी एवं ममता आदि अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों का सम्मान कर हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसकी सभी अतिथियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
विद्यालय में आए हुए सभी अतिथियों ने बच्चों को नगद पुरस्कार भी दिए।