पिछले कुछ दिनों से थाना पथरी क्षेत्रांतर्गत सुभाषगढ़ तिराहे से एक्कड़ के बीच पिछले कुछ दिनों से कुछ बदमाशों द्वारा दूध बेचने वालों व अकेले जा रहे राहगीरों को निशाना बना कर लूट (नगदी मोबाइल आदि) की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। जिसके पूरे क्षेत्र में डर का माहौल सा पैदा हो गया था। कुछ लोगों से जब कुछ मिला ही नहीं तो ऐसी पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत भी नहीं की। झिवंरहेडी लक्सर निवासी मुकेश कुमार द्वारा उसके साथ अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने के संबंध में थाना पथरी में लूट का मुकदमा दर्ज कराया गया।

लगातार हो रही ऐसी घटनाओं की बात जब एसएसपी के संज्ञान में आई तो उन्होंने इसको बेहद गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थों को तत्काल घटना के खुलासे व क्षेत्रीय जनता के अंदर बैठे डर को खत्म करने हेतु विशेष टीमें गठित करते हुए जल्दी रिजल्ट देने को कहा।

गठित पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज व स्मार्ट पुलिसिंग के साथ साथ सुनसान वाले इलाकों में मुश्तेदी से गस्त बढाई गई। पुरानी मुखबिर वाली पुलिसिंग को जीवंत करते हुए दिन-रात मेहनत करी। जिसका सफल परिणाम निकल कर सामने आया।

पथरी क्षेत्रांतर्गत लूट की कई घटना को अंजाम देने वाले चारों अभियुक्तों अनस, अरशद, जुनैद व मुस्तकीम को सुभाषगढ़ तिराहे से घटना में प्रयुक्त 03 बाइक, तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस, लोहे की रॉड, 03 मोबाइल व नगदी ₹12000 के साथ दबोचा गया।

अभियुक्तगण एक ही बाइक से आते थे और सुनसान वाले इलाके में दूध बेचने वालों व अकेले जाने वाले राहगीरों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। इनके द्वारा बताया गया कि ग्रामीण इलाका होने के कारण ज्यादातर लोगों के पास पैसा बहुत कम रहता है लेकिन दूधियों के पास 1000 – 2000 या उससे ज्यादा पैसे मिल जाते थे इसलिए हमने उनको अधिक निशाना बनाया। हमको लगता था हम छोटी छोटी घटना करेंगे और पकड़े नहीं जाएंगे।

पथरी पुलिस की इस शानदार कामयाबी पर स्थानीय जनता द्वारा एक टीम के रूप में पूरे हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की सराहना की गई।