देहरादून : अखिलेश शर्मा अधिवक्ता निवासी ग्राम पौंधा, प्रेम नगर देहरादून द्वारा थाने पर आकर एक लिखित तहरीर दी की दिनांक 30/11/2024 को वह अपने भाई नवदीप शर्मा पुत्र स्व0 श्री संदीप शर्मा के साथ अपनी स्कूटी से प्रेम नगर सब्जी मंडी सब्जी खरीदने जा रहे थे तभी सामने सड़क पर खड़े स्कूटी सवार व्यक्ति व उनके साथियों द्वारा वादी व उसके भाई के साथ मारपीट कर उनका मोबाइल फोन लूट लिया। वादी द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0- 237/24 , धारा 115(2)/118,191(2)309(4) BNS, पंजीकृत किया गया।
घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर के माध्यम से अभियुक्तों ले संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथ आज दिनांक 03/12/2024 को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 02 अभियुक्तों 1- शिवा कश्यप पुत्र राजेश कुमार निवासी बी 1, विंग नंबर 7, प्रेमनगर देहरादून तथा 2- हन्नी वासन उर्फ गुल्लू पुत्र स्व० जगमोहन वासन मकान नंबर 18/2 विंग नंबर 6, प्रेम नगर, देहरादून को घटना में लूटे गए मोबाइल फोन 1. VIVO Y73, ब्लैक रंग 2. I phone 12 के साथ प्रेमनगर क्षेत्र में विंग नंबर 06 से गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तो की तलाश जारी है।