रुद्रप्रयाग :  26वां राष्ट्रीय युवा उत्सव के तहत विकसित भारत यंग लीडरशिप डायलाॅग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम चरण में जिला स्तर पर 5 दिसंबर तक ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद युवाओं को राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा।

नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि 26वां राष्ट्रीय युवा उत्सव के तहत विकसित भारत यंग लीडरशिप डायलाॅग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष के युवा प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर चयनित प्रतिभागी की राज्य स्तर पर निबंध प्रतियोगिता होगी तथा राज्य स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को 11 एवं 12 जनवरी, 2025 को दिल्ली के भारत मंडपम में होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। बताया कि कार्यक्रम में युवाओं को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सहित यूथ आइकॉन अक्षय कुमार, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, ओलंपिक मेडलिस्ट, इंडस्ट्रलिस्ट आदि से संवाद करने का अवसर भी मिलेगा।

उन्होंने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को नकद धनराशि से पुरस्कृत किया जाएगा। बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 05 दिसंबर, 2024 निर्धारित की गई है। साथ ही प्रतिभागी उलइींतंजण्हवअण्पद पर आॅनलाइन प्रतिभाग कर सकते हैं।

error: Content is protected !!