हरिद्वार : थाना सिडकुल पुलिस द्वारा दिनांक 28/29/11/2024 की रात्रि को थाना क्षेत्राअंतर्गत केविन केयर चौक सिडकुल क्षेत्र से दौराने चेकिंग दो अभियुक्त गण को 1. जीतू सिंह 2. निशांत को चोरी की योजना बनाते हुए पकड़ा गया अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 618/2024 धारा 313 BNS पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गण को आज ही समय से मा0 न्यायालय में पेश किया जाएगा।