हरिद्वार : दिनांक-6/10/24 को वादी हूकम सिंह निवासी रुहालकी दयालपुर द्वारा तहरीर दी कि दिनांक 6/10/24 को दीपक सैनी आदि युवकों ने हथियारो से लैस होकर वादी के घर पर फायरिंग की, जिससे वादी के दोनो पैरो पर गोली लगी व वादी व उसके परिजनो को गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी भी दी गई।

 

शिकायत के आधार पर थाने पर मु0अ0सं0 771/2024 धारा 191(2),191(3),190,109,125,352,351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

 

आरोपितों को दबोचने के लिए लगातार प्रयासरत भगवानपुर पुलिस ने दिनांक 28/11/24 को आरोपित दीपक सैनी को जिला कारागार के पास रोशनाबाद से दबोचा गया।

 

 

error: Content is protected !!