हरिद्वार : संदीप कुमार निवासी आर्य विहार गणेशपुर रुड़की कोतवाली गंगनहर द्वारा सूचना दी कि दिनांक 21.11.2024 को जब वह शादी समारोह में गया था
उसी बीच उसके बंद पड़े घर से अज्ञात चोर द्वारा वादी का लाइसेंसी रिवाल्वर तथा सोने-चांदी के आभूषण तथा नगदी चोरी कर ली है जिस सम्बन्ध में कोतवाली गंगनहर पर मु0अ0सं0 669/2024 धारा 305, 331(4) बी0एन0एस0 दर्ज किया गया।
घटना के सफल अनावरण हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर गठित पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी कर घटना स्थल को आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए कई संदिग्धों से पूछताछ की गई।
जिसका सफल परिणाम देखने को मिला, घटना में शामिल 02 अभियुक्तों मौहम्मद नईम वमनदीप को गणपति कॉलोनी रुड़की के पास खाली मैदान से चोरी के उपकरणों के साथ दबोचा गया।
दोनों आरोपियों द्वारा दिनांक 16.02.2024 को कलियर क्षेत्रांतर्गत भी बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
अभियुक्तों की निशांदेही पर कलियर स्थित बम्बई मदरसा के पास अभि0 मनदीप के किराए के मकान से दोनों चोरी की घटनाओं में चोरी की गई सम्पत्ति बरामद की गई।
दोनो आरोपी अनपढ़ हैं चोरी की घटनाओं से अपनी आजीविका चलाते हैं। अभियुक्त मनदीप चोरी के मामले में जनपद देहरादून से जेल जा चुका है।