हरिद्वार : एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह द्वारा प्रभारी सीओ लक्सर नताशा सिंह की उपस्थिति में कोतवाली लक्सर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।

 

निरीक्षण के दौरान SP देहात द्वारा प्रभारी निरीक्षक लक्सर व अन्य मातहतों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिए-

 

● थाना परिसर/भवन व बैरक का निरीक्षण कर बैरक के रखरखाव व साफ- सफाई संतोषजनक जताते हुए मालखाने के रखरखाव एवं संपूर्ण सरकारी संपत्ति को चेक किया गया तथा माल निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

 

● सरकारी संपत्ति, अस्लाह, बलवा नियंत्रण उपकरण, आपदा उपकरण का निरीक्षण किया गया, जिसका रखरखाव संतोषजनक पाया गया। कोतवाली लक्सर के अधिकारी/ कर्मचारीगण को वेपन हैंडलिंग कराई गयी व शस्त्रों की साफ सफाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

 

● कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण करते हुए नियुक्त कर्मचारी गण को व्यवस्था सुधारने तथा सीएम पोर्टल सहित अन्य पोर्टलों, ऑनलाइन शिकायतों तथा चरित्र सत्यापन आदि को निश्चित समय सीमा के अंदर संबंधित अधिकारी/ विभाग को रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया l

 

● लंबित माल मुकदमाती, लावारिस, कुर्की आदि मालों का निरीक्षण किया गयाl मालों के रखरखाव के संबंध में आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए तथा एमवी एक्ट, लावारिस व अभियोगों से संबंधित मालों का शीघ्र निस्तारण व नीलामी प्रक्रिया किये जाने हेतु मालखाना मोहर्रिर को निर्देशित किया गया।

 

● उपलब्ध सभी अभिलेखों को अध्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गयाl अभिलेखों का रख-रखाव संतोषजनक पाया गया। तथा अभिलेखों को संबंधित शाखा व विभागों से मिलान किए जाने हेतु निर्देशित किया।

You missed

error: Content is protected !!