हरिद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में हरिद्वार पुलिस द्वारा प्रतिदिवस सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है,
जिसके कम्र में दिनांक 27.11.2024 की सायं कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग गैस प्लांट चौकी के सामने वाहन मो०सा०संख्या UK 08 AW4710 का चालक यातायात नियमो का उल्लघन्न कर वाहन चला रहा था जिसे रोककर चैक किया गया तो वाहन उपरोक्त के चालक हिमांशु शर्मा पुत्र अरविंद कुमार निवासी नागल सोती चिड़ियापुर जिला बिजनौर उत्तर प्प्रदेश नशे मे प्रतीत हो रहा था जिसको एल्कोमीटर द्वारा चेक किया गया , तो हिमांशु की नशे में होने की पुष्टि हुई, जिस पर चालक हिमांशु शर्मा को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 में गिरफ्तार कर चालान किया गया तथा वाहन को सीज किया गया।