पिथोरागढ़ : जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में 82 वर्षीय निराश्रित एवं अस्वस्थ व्यक्ति को आसरा देने के साथ ही उनसे उनका हाल चाल जाना गया

जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी, ईओ नगर पालिका एवं राजस्व निरीक्षक से कहा कि निराश्रित एवं अस्वस्थ व्यक्ति को रैन बसेरे में आश्रय देते हुए उनकी वस्त्र बदलने, साफ वस्त्र, गर्म कपड़े पहनाने, साफ सफाई के निर्देश दिए। तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तीन समय का भोजन, स्वास्थ चेकअप, के निर्देश दिए

 

जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी, पुलिस विभाग, राजस्व, नगरपालिका, राजस्व निरीक्षक को 02 दिन के भीतर निर्देश दिए है कि वे शहर अंतर्गत निराश्रित/ बेसहारा व्यक्तियों का चिन्हीकरण कर रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि संबंधित अधिकारियों द्वारा इन कार्यों में हीला हवाली की जाएगी तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ आ कार्यवाही की जाएगी ।

 

उन्होंने कहा कि इसी तरह दिव्यांग, असहाय, मानसिक कमजोर के व्यक्तियों से उनका हाल चाल भी जाना जाएगा।

 

 

error: Content is protected !!