हरिद्वार : कन्ट्रोल रूम से मिली आग की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए फायर यूनिट रुड़की द्वारा हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लाईओवर निकट अब्दुल कलाम चौक पर ट्रक मे लगी भयंकर आग, फायर यूनिट द्वारा तत्काल ट्रक संख्या-UK/14C/4664 के केविन में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को फैलने से भी रोका गया।
फायर यूनिट की सतर्कता एवं त्वरित रेस्पॉन्स से डीजल टैंक एवं ट्रक में रखा लाखों का सामान जलने से बचा लिया गया,
ट्रक ऋषिकेश से हरियाणा सामान लेकर जा रहा था आग लगने का कारण संभवत ट्रक के केबिन में लगे वायरो में शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है