चमोली :  डिप्थीरिया और टिटनेस की रोकथाम और बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग चमोली द्वारा विद्यालयों मे विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत स्कूल जाने वाले 5 वर्ष के बच्चों को डीपीटी व 10 वर्ष तथा 16 वर्ष के बच्चों को टीडी का टीका लगाया जा रहा है। यह विशेष टीकाकरण अभियान 11 से 30 नवंबर 2024 तक पूरे जिले में चलेगा। इस दौरान जिले के समस्त सरकारी व निजी क्षेत्र के स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।

 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी का कहना है कि टिटनेस, डिप्थीरिया से बचाव के लिए बच्चों को 10 वर्ष और 16 वर्ष पर अनिवार्य रूप से लगवाएं। भारत सरकार के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के शेड्यूल के अनुसार जनपद की समस्त सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत 5 वर्ष 10 वर्ष और 16 वर्ष पूर्ण कर चुके बच्चों को गलघोटू, काली खांसी और टिटनेस जैसी गंभीर बीमारियों के बचाव हेतु विद्यालयों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण सत्र के माध्यम से 5 वर्ष के बच्चों हेतु डीपीटी, 10 वर्ष एवं 16 वर्ष के किशोर किशोरियों हेतु टीडी का टीकाकरण अभियान दिनांक 11 से 30 नवंबर 2024 तक चलाया जा रहा है। अभी तक जिन अभिभावकों के पाल्यों को उक्त वैक्सीन नहीं लगी है, वो जल्दी से अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा अपने विद्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

 

विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्टेट एसएमओ डॉ विकास शर्मा यूएनडीपी के प्रोग्राम अधिकारी योगेश रावत एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों में टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही जनपद में चल रहे अभियान की जानकारी ली और अभिभावकों एवं अध्यापकों निर्धारित उम्र के जो भी बच्चे अगर टीकाकरण से वंचित हैं उन्हें अपने विद्यालय अथवा निकटतम सरकारी चिकित्सालयों में टिटनेस और डिप्थीरिया का टीकाकरण करवाने में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की।

 

डॉ अभिषेक गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी चमोली द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में जनपद के 337 विद्यालयों में 232 बच्चों को डीपीटी 5 वर्ष, 1772 बच्चों को टीडी 10 वर्ष और 1704 बच्चों को टीडी 16 वर्ष का टीकाकरण करवाया जा चुका है।

error: Content is protected !!