हरिद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार रानीपुर कोतवाली द्वारा कल दिनांक 21.11.2024 की रात्रि में नशे में वाहन चलाने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया गया।
जिसमें रानीपुर पुलिस द्वारा टीमें बनाकर अलग- अलग स्थानो पर नशे में वाहन चलाने वालो की संघन चैकिंग की गयी, दौराने चैकिंग पुलिस टीमों द्वारा शिवालिक नगर स्थित बी0एस0पी0 चौक पर 1- वाहन मो0सा0 चालक अजय कुमार उर्फ दीपक कुमार पुत्र राजकुमार 2- वाहन कार चालक विनोद कुमार पुत्र मोहल्ड सिंह 3- वाहन कार नं0 चालक मेहराज पुत्र जरीफ 4- वाहन कार चालक मनीष सिंघल पुत्र नरेश चन्द 5- वाहन कार चालक विपिन पुत्र यशपाल चौहान को नशे में वाहन चलाते हुये पाया गया।
जिनका पुलिस टीम द्वारा मेडिकल कर सभी चालकों के विरुद्ध धारा 185 एम0वी0 एक्ट में कार्यवाही कर वाहनों को 207 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया ।