हरिद्वार :  अपर जिला अधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में ट्रांसजेंडरो की समस्याओं के निस्तारण हेतु गठित ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल की बैठक आहूत की गई।

बैठक में टी आर मलेठा जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि आथिति तक जनपद स्तर पर 16 आवेदकों को ट्रांसजेंडर प्रणाम पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से वितरित किए गये हैं साथ ही अवगत कराया कि राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल पर ट्रांसजेंडर के लिए छात्रवृति की सुविधा उपलब्ध है। अपर जिलाधिकारी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसजेंडर समुदाय के जनों को चिह्निकरण हेतु बैठक में उपस्थित जिला पंचायत राज अधिकारी के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया, साथ ही यह सुझाव दिया कि गठित कमेटी में ट्रांसजेंडर जनों की सहभागिता हो, ताकि इनको होने वाली समस्याओं की स्थिति पर विचार विमर्श कर सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।

बैठक में उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि इस समुदाय हेतु निःशुल्क कानूनी /विधिक सहायता हेतु अधिवक्ता की व्यवस्था भी उपलब्ध है साथ ही ट्रांसजेंडर के क्षेत्र में कार्य कर रही गैर सरकारी संगठनों को भी आगामी बैठक में उपस्थित होने हेतु सुझाव दिया गया।

बैठक में सहायक नगर आयुक्त नगर निगम रविन्द्र कुमार दयाल, संजय पंत, विनीत चौहान, राजेन्द्र सिंह चौहान एवं रमन कुमार सैनी मौजूद थे।

 

error: Content is protected !!