पिथौरागढ़ : आज 16 नवम्बर 2024 , जिला सूचना कार्यालय पिथौरागढ़ सभागार में राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन किया गया। इस वर्ष राष्ट्रीय प्रेस दिवस की थीम ” चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस ” पर आयोजित गोष्ठी में जनपद के विभिन्न प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा अपने–अपने विचार व्यक्त किए गए। जिनमें प्रेस मान्यता प्रकरणों, पत्रकार कल्याण कोष, पत्रकार सुरक्षा संबंधी विभिन्न मुद्दों को रख कर अपने विचार व्यक्त किए गए।
इस दौरान प्रभारी जिला सूचना अधिकारी के. एल. टम्टा ने समस्त प्रेस प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत में प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारिता के महत्व को पहचानने के लिए 1966 से प्रत्येक वर्ष 16 नवम्बर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन प्रेस काउंसिल ऑफ इण्डिया का गठन हुआ था। इस दिन को मनाने का उद्देश्य प्रेस की भूमिका को सम्मानित करना तथा उनके महत्व को समझना है साथ ही प्रेस की स्वतंत्रता विभिन्न प्रकार के उल्लघनों की गंभीरता के बारे में जानकारी देना है। नेशनल प्रेस डे का महत्व इसलिए है क्योंकि यह हमें मीडिया की स्वतंत्रता और उसके कर्तव्यों की याद दिलाता है, यह दिन पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्पक्षता, सत्यनिष्ठा और जिम्मेदारी की आवश्यकता को समझाता है, साथ ही, यह समाज में जागरूकता पैदा करता है कि प्रेस लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ के रूप में काम करता है, इस दिन का उद्देश्य मीडिया के अधिकारों और कर्तव्यों का संतुलन बनाना है।
इस अवसर पर जनपद के विभिन्न प्रेस प्रतिनिधियों के साथ ही जिला सूचना कार्यालय के कार्मिक आशीष सुंदरियाल, प्रवीन जोशी, अरुण भरतरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवीन जोशी द्वारा किया गया।