एएसपी सदर/नोडल ऑफिसर साईबर सेल जितेन्द्र मेहरा आज अपनी साइबर सेल टीम प्रभारी साईबर सेल इंस्पेक्टर गोविन्द कुमार , उ0नि0 संजय पूनिया साइबर सैल रूडकी/सीआईयू, हे0कानि0 नीरज रावत, म0कानि0 हेमा धस्माना के साथ राजकीय महाविद्यालय चूडियाला भगवानपुर पहुंचकर छात्र- छात्राओं व शिक्षकों को साईबर फ्रॉड एंव अन्य कानून के संबंध में जागरुक कियाl
अपने व्याख्यान के दौरान श्री मेहरा द्वारा छात्र- छात्राओं व शिक्षकों को वेतन खातों, एटीएम कार्ड, एटीएम पिन डालते समय सावधानी, डिजिटल अरेस्टिंग, स्ट्रांग पासवर्ड, समय-समय पर पासवर्ड चेंज करना, हुबहू दिखने वाली एप/ईमेल/वेबसाइट से सावधानी, ऑनलाईन फर्जी लोन एप से लोन न लेने सम्बन्धी, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, घर बैठकर जॉब/रुपये कमाने के नाम पर होने वाली धोखाधडी, सोशल मीडिया पर like करने के नाम पर मिलनी वाली जॉब, whatsapp/Instagram/telegram ग्रुपों में शामिल कर रुपयों की इन्वेस्टमेंट के नाम पर हो रही धोखाधडी, हॉस्पिटल में भर्ती परिचित व्यक्ति के ईलाज के नाम पर, रुपये दुगुने करने के नाम पर, पेमेंट एप के माध्यम से भुगतान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया ऐप में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया के संबंध में जागरुक किया।
एएसपी सदर व साईबर सेल टीम ने छात्र- छात्राओं व शिक्षकों को हाल-फिलहाल जनपद व अन्य स्थानों पर घटित हुए साईबर फ्रॉड के बड़े मामलो की जानकारी देते हुए उक्त घटनाओं में पीड़ित द्वारा बरती गई लापरवाही के बारे में बताया।
छात्र- छात्राओं व शिक्षकों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अज्ञात अकांउट के माध्यम से किए जाने वाले हनी ट्रैप संबधी ठगी व ब्लैकमेल प्रकरणों में विशेष सावधानी बरतने के लिए भी चेताया एवं साइबर अपराध से बचाव हेतु क्या करें/क्या न करें के सम्बन्ध में पम्पलेड वितरित किए गए। इस मौके पर व लगभग 250 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे जिन्होने पुलिस के इस कार्य को सराहते हुए भविष्य में भी कॉलेज में इस प्रकार का कैम्प लगाने का अनुरोध किया गया।
साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 अथवा National cyber crime reporting portal (NCRP) www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने हेतु अवगत कराया गया।